Thursday, September 19, 2013

”सी.आर.ए ”एसोसिएशन”के वार्षिक चुनाव संपन,कुमार गजेन्द्र फिर बने अध्यक्ष


cra-winnerनयी दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चित है, अब तो इसकी तुलना दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर पेरिस से की जाती है. हिंदुस्तान की राजधानी होने के कारण दिल्ली वैसे भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. दिल्ली एक ऐसा शहर है जहा हमारे महामहिम राष्ट्पति और प्रधानमंत्री जैसे ”वीवीआईपी” से लेकर सभी बड़े नेता,मंत्री, बड़े बड़े सरकारी अधिकारी, उघोगपति तक रहते है,इसके अलावा देश के कोने – कोने से आया आम आदमी भी यहाँ रहता है. विदेशी लोगो को भी भारत की यह राजधानी बहुत लुभाती है इसलिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों का आगमन होता है.
शहर को सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में यहाँ का प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहता है, क्योकि यहाँ घटनाक्रम भी बड़े तेजी से बदलते रहता है जो बनती है अखबारों की सुर्खिया,जिसमे अहम् चुनौतीपूर्ण भूमिका होती है क्राइम रिपोटर्स की जो शहर के हर निवासी को न सिर्फ छोटी-बड़े घटनाओ से अवगत बल्कि पुलिस प्रशासन की मदद भी करते है और शहरों के मुकाबले यहाँ के क्राइम रिपोटर्स को ज्यादा मुस्तैद रहना पड़ता है.

दिल्ली की कमान इस समय ज्यादातर युवा क्राइम रिपोटर्स ने संभाल रखी है,इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में संपन हुए [सी आर ए] ”क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन 2012” के वार्षिक चुनाव,जिसमे युवा क्राइम रिपोटर्स की टीम ने एक बार फिर जीत दर्ज करके बाजी मारी,”नेशनल दुनिया” के कुमार गजेन्द्र दूसरे साल एक बार फिर[सी आर ए] के अध्यक्ष बने.
कुमार गजेन्द्र की विजेता टीम में वर्ष 2012 के [सी आर ए] के अन्य विजेता टीम में ”द सन्डे इंडियन”के सुजान सिंह [ उपाध्यक्ष] ”पी 7 न्यूज” के शंकर सुमन को [महासचिव] दैनिक जागरण के संतोष शर्मा कोअध्यक्ष कोषाध्यक्ष ”एबीपी न्यूज” के मनोज वर्मा को [सयुक्त सचिव ] ”आवाम-ए-हिन्द” के गुलजार और ”द एशियन एज”की हंसा वर्मा को [सी आर ए] का कार्यकारी सदस्य चुना गया है, सी आर ए ”क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन”के वार्षिक चुनाव ने,2012 के चुनाव अधिकारी के तौर पर अहम् भूमिका निभाई ”नेशनल दुनिया” के सतेन्द्र त्रिपाठी और ””एबीपी न्यूज” के प्रदीप श्रीवास्तव ने.

No comments:

Post a Comment